Top 10 Love Shayari In Hindi

Top 10 Love Shayari In Hindi.

We provide you the love shayari for you as you know everyone has their own attitude for instagram posts.Here we have the best collection for Shayari,inspirational captions for boys and girls,shorts captions for instagram,instagram quotes which helps you to share your feeling with the help of instagram post.

Nowday everyone is searching for captions,quotes,shayari and positive thoughts,which helps you to change your mindset as well as your entire life.

Top 10 Love Shayari In Hindi,Love Shayari In Hindi,Love Shayari In Hindi For Girlfriend,Love Shayari In Hindi In Two Lines,Love Shayari In Hindi For Boyfriend


Love Shayari In Hindi

💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕


मेने बहाया नहीं हे एक भी आँशु तेरे जाने के बाद,
कभी देखा हे क्या मरे हुए इंसान को आँशु बहाते..!

इंतज़ार 🙆🏻‍♂ की आरज़ू,
            अब खो 💔 गयी है,..!!
 खामोशियो 💝 की अब,
             आदत ❣हो गयी है,..!!
 न शिकवा 🤷🏻‍♂ रहा,
          न शिकायत 🙋🏻‍♂ किसी से,
   अगर ☝️ है.....
           तो,,,, एक 💞 मोहब्बत.!!!
 जो इन तन्हाइयों,🦋
                 से हो  गई है ।


मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है...

जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है....!!


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है

मेरी माँ की बदौलत है

ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु

मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है


क्या खूब मजबूरी थी मेरी भी, 
अपनी खुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए....

हम  भी  ‎खुद को  इतना  ‎बदलेंगे   एक दिन , 
कि  लोग  ‎तरस जाएंगे   हमें  ‎पहले जैसा  देखने   के  ‎लिए  ।।

 

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…..
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े
जाएँगे……
जितना जी चाहे सतालो यारो……
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़
जाएँगे……

❝ѶɘɘRɐ😎😋😜❞
❛❛इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख़्वाब नही,
इश्क़ मर्ज़ी है खुदा की कोई इत्तेफाक नही।❜❜


❝ѶɘɘRɐ😎😋😜❞
❛❛कुछ इस तरह से जुड़ गये दिलों के धागे,
तुम वहाँ, मै यहाँ, दोनो ही आधे आधे।❜❜


❝ѶɘɘRɐ😎😋😜❞
❛❛इश्क जैसा नशा हूं,
जितना दूर जाओगे उतनी तलब बढ़ेगी ।❜❜


हमारी मुस्कुराहट पर न जाना.
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है, 🥀


याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!

Love Shayari In Hindi In Two Lines

इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में...
 ज़िस्म अलग है पर रूह 
है तुझमें,यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में... 
बस तू है तू है और  सिर्फ तू है मुझमे।

तन्हा मौसम है और उदास  ‎रात  है
वो मिल के बिछड़ गये ये  ‎कैसी मुलाक़ात  है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़  नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब  बात है!

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे, 
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं। 💔

रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई
अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई

बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी, 
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं। 💔

वो बेवफा था तो उसपर कहां गुज़ारा किया 
बिछड़के हमने भी इक इश्क़ फिर दोबारा किया 
उसी के साथ रहे, रोज़-ओ-शब गुज़ारा किया 
बिछड़ के उस से कहां इश्क़ फिर दोबारा किया.

मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है...
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है....! 

  

Love Shayari In Hindi For Boyfriend


तन्हा मौसम है और उदास  ‎रात  है
वो मिल के बिछड़ गये ये  ‎कैसी मुलाक़ात  है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़  नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब  बात है!

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे, 
 हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं। 💔


तुम्हारी तस्वीर को हर हाल चूमूँगा,
तुम्हारी बाते तुम्हारे ख़्याल चूमूँगा,

मैं तुम्हारी आँखों को चूमने के बाद,
होंठ की बजाय तुम्हारे गाल चूमूँगा,

यक़ीनन वो साल अच्छा ही गुज़रेगा,
पहले दिन मैं तुम्हे जिस साल चूमूँगा,

तुम मिरे चूमने का इंतिज़ार किया करोगी,
ऐ जाँ मैं तुम्हे इतना कमाल चुमूँगा।🥀

उसे हमसे कभी ना हुआ इश्क, तो दिल को क्या गिला...

डर उसे भी किसी ना किसी बात का रहा होगा...

सज़दे भी किए उसे  ख़ुदा मानकर, तो हमें क्या मिला...

मेला हम जैसे आशिको का उसके दर पे लगा होगा...

हक में हमारे नहीं है तू तो ना सही ए मेरे दोस्त...

कर्ज़ मेरी मुहब्बत का तमाम उम्र तुझे याद रहेगा...
✍✍

बहुत लोगों ने दिल तोड़ा है
एक पत्थर ऐ राज तेरे नाम का सही।
अब तक तो दुनिया ही कहती थी
आज आपने भी कह दिया मेरे काम का नही।।

 

Also Check:- Love War Song Lyrics By Jassa Dhillon

Tags:-Top 10 Love Shayari In Hindi,Love Shayari In Hindi,Love Shayari In Hindi For Girlfriend,Love Shayari In Hindi In Two Lines,Love Shayari In Hindi For Boyfriend.


Post a Comment

Previous Post Next Post